बिना किसी हलचल के बाद सोयाबीन (Soybean) में मजबूती

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। 

सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3850 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3820 और 3793 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3858 और फिर 3877 पर बाधा है।  

सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी हलचल के बाद मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 3791 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3785 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3760 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3803 और 3824 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी बिना किसी हलचल के बाद मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 726.4 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 723 और फिर 719 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 727.6 रुपये और 732 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी हलचल के रहेगा, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी की संभावना है। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 12660 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 12540 और उसके बाद 12480 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 12740 रुपये पर और बाद में 12785 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत में बिना किसी हलचल के रह सकता है, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3099 रुपये था। इसमें सबसे पहले 3074 और फिर 3038 पर सहारा मिल सकता है। वहीं, ऊपर की ओर इसमें 3128 और 3146 रुपये पर बाधा है। (शेयर मंथन, 26 नवंबर 2013)