मजबूती के बाद गिरेगा जीरा (Jeera)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। 

मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3840 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3818 और 3775 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3875 और फिर 3920 पर बाधा है।  

सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि शुरुआत में बिना किसी हलचल के बाद इसमें मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 3781 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3750 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3710 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3806 और 3824 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में बिना किसी हलचल के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 722.35 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 718.80 और फिर 706.35 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 726 रुपये और 730.61 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में मजबूत रहेगा। हालाँखि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 12755 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 12650 और उसके बाद 12560 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 12835 रुपये पर और बाद में 12880 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) आज शुरुआत में बिना किसी हलचल के रह सकता है, लेकिन बाद में कमजोरी की संभावना है। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3064 रुपये था। आज इसे 3038 और उसके बाद 3012 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3088 और 3104 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 27 नवंबर 2013)