बिना किसी हलचल के बाद चना (Chana) में कमजोरी

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का मानना है कि चना (Chana) शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है।
बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3027 रुपये था। आज इसे 3004 और उसके बाद 2974 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3048 और 3072 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) आज बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3830 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3804 और 3774 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3850 और फिर 3868 पर बाधा है।  
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह भी बिना किसी हलचल के बाद गिर सकता है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 3717 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3684 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3668 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3744 और 3764 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) भी बिना किसी हलचल के बाद गिर सकता है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 708.50 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 706 और फिर 703 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 711.40 रुपये और 714 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह दिन भर बिना किसी हलचल के रह सकता है। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 12730 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 12640 और उसके बाद 12560 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 12820 रुपये पर और बाद में 12885 रुपये पर बाधा है। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2013)