मजबूत शुरुआत के बाद चना (Chana) में कमजोरी

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का मानना है कि चना (Chana) में आज मजबूत शुरुआत हो सकती है, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है।
गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3084 रुपये था। आज इसे 3056 और उसके बाद 3034 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3112 और 3142 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) आज नकारात्मक रुझान के साथ बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3796 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3781 और 3723 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3827 और फिर 3866 पर बाधा है।  
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह बिना किसी हलचल के बाद गिर सकता है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 3743 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3701 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3687 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3776 और 3825 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) भी बिना किसी हलचल के बाद गिर सकता है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 707.70 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 699.40 और फिर 695 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 706 रुपये और 708.90 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें मजबूत शुरुआत हो सकती है, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 12820 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 12735 और उसके बाद 12665 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए सबसे पहले 12880 रुपये पर और बाद में 12960 रुपये पर बाधा है। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2013)