बिना किसी हलचल के बाद सोयाबीन (Soybean) में कमजोरी

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है।
शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3767 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3742 और 3715 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3789 और फिर 3813 पर बाधा है।  
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह भी बिना किसी हलचल के बाद गिर सकता है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 3739 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3717 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3696 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3764 और 3791 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) भी बिना किसी हलचल के बाद गिर सकता है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 694.45 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 692 और फिर 690 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 697 रुपये और 699.5 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें मजबूत शुरुआत हो सकती है, हालाँकि बाद में यह गिर सकता है। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13042 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 12952 और उसके बाद 12872 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13132 रुपये पर और बाद में 13222 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) में मजबूत शुरुआत हो सकती है, हालाँकि बाद में यह गिर सकता है। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3075 रुपये था। आज इसे 3053 और उसके बाद 3030 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3105 और 3130 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 16 दिसंबर 2013)