बिना किसी हलचल के बाद सोयाबीन (Soybean) में कमजोरी

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत बिना किसी हलचल के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है। 

गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3822 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3784 और 3752 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3848 और फिर 3868 पर बाधा है।  

सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें कमजोरी के बाद मजबूती के संकेत  हैं। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 3572 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3538 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3512 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3596 और 3622 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) शुरुआथ में बिना किसी हलचल के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 690.6 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 686 और फिर 683 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 693 रुपये और 696.8 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी हलचल के बाद मजबूती के संकेत हैं। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 12600 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 12520 और उसके बाद 12465 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 12685 रुपये पर और बाद में 12760 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत बिना किसी हलचल के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती की उम्मीद है। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3087 रुपये था। आज इसे 3058 और उसके बाद 3034 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3116 और 3144 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2013)