बिना किसी हलचल के बाद चना (Chana) में कमजोरी

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत बिना किसी हलचल के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। 

शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3757 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3723 और 3701 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3771 और फिर 3789 पर बाधा है।  

सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी हलचल के बाद गिर सकता है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 3598 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3553 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3517 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3654 और 3752 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी बिना किसी हलचल के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 690.6 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 685 और फिर 679 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 695 रुपये और 701 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी हलचल के रहेगा। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 12715 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 12635 और उसके बाद 12565 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 12820 रुपये पर और बाद में 12920 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत बिना किसी हलचल के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी के संकेत हैं। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3062 रुपये था। आज इसे 3034 और उसके बाद 3017 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3088 और 3112 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 06 जनवरी 2014)