बिना किसी हलचल के बाद सोयाबीन (Soybean) में मजबूती

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत बिना किसी हलचल के साथ होगी। 

हालाँकि बाद में इसमें मजबूती की उम्मीद है।  

शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3648 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3620 और 3609 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3670 और फिर 3699 पर बाधा है।  
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी हलचल के बाद गिर सकता है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 3416 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3389 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3362 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3430 और 3450 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी बिना किसी हलचल के बद मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 671.5 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 668 और फिर 659 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 673.5 रुपये और 677 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह दिन भर बिना किसी हलचल के रह सकता है। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 12565 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 12465 और उसके बाद 12400 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 12665 रुपये पर और बाद में 12740 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत बिना किसी हलचल के साथ होगी। शु्क्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3086 रुपये था। आज इसे 3064 और उसके बाद 3042 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3108 और 3126 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 11 जनवरी 2014)