बिना किसी हलचल के बाद जीरा (Jeera) में कमजोरी

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत बिना किसी हलचल के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है।

शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3832 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3800 और 3779 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3864 और फिर 3910 पर बाधा है।  

सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी हलचल के साथ रह सकता है, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 3395 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3368 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3343 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3430 और 3460 रुपये पर बाधा है।

रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी बिना किसी हलचल के बाद गिरावट की संभावना है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 688.05 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 685 और फिर 681 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 695 रुपये और 700 रुपये पर बाधा है।

जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी हलचल के साथ रहेगा, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी रह सकती है। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 12597 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 12503 और उसके बाद 12429 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 12650 रुपये पर और बाद में 12745 रुपये पर बाधा है।

रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत बिना किसी हलचल के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती की उम्मीद है। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 2998 रुपये था। आज इसे 2975 और उसके बाद 2957 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3035 और 3065 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 25 जनवरी 2014)