
रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत बिना किसी हलचल के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है।
बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3946 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3918 और 3884 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3974 और फिर 3996 पर बाधा है।
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह भी शुरुआत में बिना किसी हलचल के साथ रह सकता है, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 3301 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3280 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3264 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3316 और 3336 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी बिना किसी हलचल के बाद मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 682.7 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 680 और फिर 678 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 685 रुपये और 687.8 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी हलचल के साथ रहेगा, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 11895 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 11780 और उसके बाद 11700 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 11985 रुपये पर और बाद में 12065 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत बिना किसी हलचल के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी की संभावना है। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 2821 रुपये था। आज इसे 2792 और उसके बाद 2764 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 2844 और 260 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2014)