रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत बिना किसी हलचल के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी की संभावना है।
शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 4240 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 4220 और 4185 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 4270 और फिर 4310 पर बाधा है।
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसकी शुरुआत बिना किसी हलचल के साथ हो सकती है, लेकिन बाद में इसमें भी कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 3420 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3385 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3360 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3450 और 3485 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में कमजोरी के बाद मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 711.6 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 705 और फिर 701 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 715 रुपये और 718 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी के संकेत हैं। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 9965 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 9870 और उसके बाद 9810 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 10060 रुपये पर और बाद में 10180 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत बिना किसी हलचल के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी की संभावना है। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3253 रुपये था। आज इसे 3232 और उसके बाद 3170 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3280 और 3310 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 24 मार्च 2014)