बिना किसी हलचल के बाद जीरा (Jeera) में मजबूती

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) में मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है।  

गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 4637 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 4614 और 4584 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 4688 और फिर 4748 पर बाधा है। 

सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें बिना किसी हलचल के बाद मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 3440 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3368 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3334 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3416 और 3442 रुपये पर बाधा है।

रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 683 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 680.4 और फिर 677.4 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 686 रुपये और 690 रुपये पर बाधा है। 

जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 10990 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 10890 और उसके बाद 10820 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 11075 रुपये पर और बाद में 11150 रुपये पर बाधा है। 

रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत बिना किसी हलचल के बाद मजबूती की उम्मीद है। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 2822 रुपये था। आज इसे 2794 और उसके बाद 2764 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 2844 और 2868 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 30 मार्च 2014)