कमजोरी के बाद सँभलेगा सोयाबीन (Soybean)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं। 

शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 4592 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 4534 और 4504 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 4628 और फिर 4672 पर बाधा है। 

सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें कमजोरी के बाद मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 3406 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3374 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3334 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3428 और 3456 रुपये पर बाधा है।

रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी कमजोरी के बाद मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 676.6 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 672 और फिर 666.4 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 678.4 रुपये और 682.8 रुपये पर बाधा है। 

जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी हलचल के रहेगा। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 11135 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 11035 और उसके बाद 10940 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 11220 रुपये पर और बाद में 11340 रुपये पर बाधा है। 

रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) में मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 2858 रुपये था। आज इसे 2834 और उसके 2812 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 2896 और 2928 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 02 जून 2014)