कमजोरी के बाद सँभलेगा चना (Chana)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) में कमजोरी के बाद मजबूती के संकेत हैं।  

सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 4409 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 4364 और 4318 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 4444 और फिर 4478 पर बाधा है। 

सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें कमजोरी के बाद मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 3357 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3320 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3272 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3380 और 3408 रुपये पर बाधा है।

रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) की शुरुआत बिना किसी हलचल के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 666.6 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 662 और फिर 656.4 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 670 रुपये और 672.8 रुपये पर बाधा है। 

जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह दिन भर बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 10990 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 10885 और उसके बाद 10820 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 11075 रुपये पर और बाद में 11150 रुपये पर बाधा है। 

रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 2777 रुपये था। आज इसे 2744 और उसके बाद 2706 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 2808 और 2828 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 03 जून 2014)