मजबूती के बाद गिरेगा सोयाबीन (Soyabean)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) में मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है।   

मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 4418 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 4374 और 4332 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 4468 और फिर 4516 पर बाधा है। 

सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें बिना किसी हलचल के बाद मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 3389 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3354 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3326 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3416 और 3438 रुपये पर बाधा है।

रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) की शुरुआत बिना किसी हलचल के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 663.3 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 661 और फिर 658 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 666 रुपये और 668 रुपये पर बाधा है। 

जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 11040 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 10925 और उसके बाद 10860 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 11075 रुपये पर और बाद में 11160 रुपये पर बाधा है। 

रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी के संकेत हैं। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 2828 रुपये था। आज इसे 2808 और उसके बाद 2774 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 2858 और 2880 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 04 जून 2014)