मजबूती के बाद गिरेगा सोयाबीन (Soyabean)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) में मजबूती के बाद कमजोरी आ सकती है।  

शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 4283 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 4253 और 4230 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 4315 और फिर 4345 पर बाधा है। 

सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 3471 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3440 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3400 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3500 और 3525 रुपये पर बाधा है।

रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी मजबूती के बाद कमजोरी के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 679.3 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 676 और फिर 672 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 682 रुपये और 684 रुपये पर बाधा है। 

जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोरी रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती की उम्मीद है। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 11090 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 11010 और उसके बाद 10920 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 11180 रुपये पर और बाद में 11280 रुपये पर बाधा है। 

रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) में आज दिन भर मजबूती रहने की उम्मीद है। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 2857 रुपये था। आज इसे 2824 और उसके बाद 2800 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 2880 और 2910 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 16 जून 2014)