कमजोरी के बाद सँभलेगा जीरा (Jeera)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) में कमजोरी के बाद मजबूती आ सकती है।  

सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 4184 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 4157 और 4132 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 5210 और फिर 5235 पर बाधा है। 

सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 3511 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3486 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3445 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3540 और 3575 रुपये पर बाधा है।

रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में मजबूती के बाद कमजोरी आ सकती है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 681.9 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 679 और फिर 677 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 685 रुपये और 687 रुपये पर बाधा है। 

जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोरी रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 10880 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 10790 और उसके बाद 10700 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 10970 रुपये पर और बाद में 11050 रुपये पर बाधा है। 

रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) आज दिन भर मजबूत रह सकता है। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 2901 रुपये था। आज इसे 2880 और उसके बाद 2855 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 2925 और 2940 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 17 जून 2014)