कमजोरी के बाद सँभलेगा सोयाबीन (Soybean)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) में कमजोरी के बाद मजबूती के संकेत हैं।  

 

मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 4048 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 4010 और 3978 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 4092 और फिर 4134 पर बाधा है। 

सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें कमजोरी के बाद मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 3487 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3462 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3427 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3520 और 3556 रुपये पर बाधा है।

रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 692 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 687 और फिर 683 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 695 रुपये और 701 रुपये पर बाधा है। 

जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसकी शुरुआत कमजोर रहेगी। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 11210 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 11125 और उसके बाद 11040 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 11275 रुपये पर और बाद में 11325 रुपये पर बाधा है। 

रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) में कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 2799 रुपये था। आज इसे 2764 और उसके बाद 2734 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 2822 और 2842 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 02 जुलाई 2014)