कमजोरी के बाद सँभलेगा चना (Chana)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) में बिना किसी हलचल के बाद मजबूती की उम्मीद है। 

शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3978 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3927 और 3894 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 4029 और फिर 4108 पर बाधा है। 

सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें मजबूती के कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 3496 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3454 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3409 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3533 और 3578 रुपये पर बाधा है।

रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 693.6 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 688 और फिर 683 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 696 रुपये और 701 रुपये पर बाधा है। 

जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें दिन भर मजबूती की उम्मीद है। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 11260 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 11160 और उसके बाद 11080 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 11380 रुपये पर और बाद में 11520 रुपये पर बाधा है। 

रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) में कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 2695 रुपये था। आज इसे 2656 और उसके बाद 2628 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 2728 और 2756 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 07 जुलाई 2014)