कमजोरी के बाद सँभलेगा चना (Chana)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) में कमजोरी के बाद मजूबती के संकेत हैं। 

मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3758 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3698 और 3659 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3799 और फिर 3870 पर बाधा है। 

सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें भी कमजोरी के बाद मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 3553 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3520 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3501 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3584 और 3615 रुपये पर बाधा है।

रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 677.8 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 671 और फिर 664 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 683 रुपये और 687 रुपये पर बाधा है। 

जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें कमजोरी के बाद मजबूती के संकेत हैं। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 11480 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 11380 और उसके बाद 11320 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 11560 रुपये पर और बाद में 11615 रुपये पर बाधा है। 

रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) में कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 2755 रुपये था। आज इसे 2712 और उसके बाद 2664 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 2778 और 2794 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 08 जुलाई 2014)