मजबूती के बाद गिरेगा सोयाबीन (Soyabean)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) में मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। 

गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3682 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3642 और 3607 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3736 और फिर 3782 पर बाधा है। 

सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें भी मजबूती के बाद कमजोरी आ सकती है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 3555 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3528 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3498 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3594 और 3632 रुपये पर बाधा है।

रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 669 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 665 और फिर 661 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 673 रुपये और 678 रुपये पर बाधा है। 

जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती की उम्मीद है। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 11515 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 11440 और उसके बाद 11360 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 11640 रुपये पर और बाद में 11720 रुपये पर बाधा है। 

रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) में बिना किसी हलचल के बाद मजबूती के संकेत हैं। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 2791 रुपये था। आज इसे 2764 और उसके बाद 2744 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 2816 और 2844 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2014)