मजबूती के बाद गिरेगा सोयाबीन (Soyabean)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) में कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। 

सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3692 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3654 और 3622 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3718 और फिर 3778 पर बाधा है। 

सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें कमजोरी के बाद मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 3613 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3573 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3533 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3658 और 3684 रुपये पर बाधा है।

रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती के संकेत है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 669 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 664 और फिर 657.4 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 676 रुपये और 679.4 रुपये पर बाधा है। 

जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें बिना किसी हलचल के बाद मजबूती की उम्मीद है। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 11725 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 11640 और उसके बाद 11565 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 11820 रुपये पर और बाद में 11940 रुपये पर बाधा है। 

रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) में मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 2885 रुपये था। आज इसे 2864 और उसके बाद 2838 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 2916 और 2944 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 15 जुलाई 2014)