कमजोरी के बाद सँभलेगा सोयाबीन (Soyabean)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare COMMODITIES) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है।

मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3231 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3198 और 3162 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3268 और फिर 3294 पर बाधा है। 

सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें मजबूती के बाद कमजोरी आ सकती है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 3537 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3514 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3482 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3576 और 3602 रुपये पर बाधा है।

रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy OIL) में बिना किसी हलचल के बाद मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 603 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 599 और फिर 595 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 608 रुपये और 611 रुपये पर बाधा है। 

जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें कमजोरी के बाद मजबूती के संकेत हैं। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 10905 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 10780 और उसके बाद 10640 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 10975 रुपये पर और बाद में 11055 रुपये पर बाधा है। 

रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) में कमजोरी के बाद तेज गिरावट की संभावना है। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 2812 रुपये था। आज इसे 2786 और उसके बाद 2768 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 2832 और 2856 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 03 सितंबर 2014)