कमजोरी के बाद सँभलेगा जीरा (Jeera)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) में बिना किसी हलचल के बाद कमजोरी की संभावना है।

बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3241 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3212 और 3172 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3272 और फिर 3294 पर बाधा है।

सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें बिना किसी हलचल के बाद कमजोरी के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 3725 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3694 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3672 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3746 और 3768 रुपये पर बाधा है।

रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) की शुरुआत बिना किसी हलचल के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 588 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 583.4 और फिर 580 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 592 रुपये और 596 रुपये पर बाधा है।

जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें कमजोरी के बाद मजबूती के संकेत हैं। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 11215 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 11100 और उसके बाद 11025 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 11275 रुपये पर और बाद में 11340 रुपये पर बाधा है।

रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत बिना किसी हलचल के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी की संभावना है। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3184 रुपये था। आज इसे 3164 और उसके बाद 3140 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3232 और 3280 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 07 नवंबर 2014)