कमजोरी के बाद सँभलेगा जीरा (Jeera)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) में बिना किसी हलचल के बाद मजबूती आ सकती है।  

 बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3303 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3278 और 3256 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3328 और फिर 3348 पर बाधा है। 

सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें कमजोरी के बाद मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 3826 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3802 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3774 पर सहारा मिल सकता है। इसमें 3856 और 3888 पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है।  

रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 585.2 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 581.8 और फिर 576 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। आज इसके लिए 589.4 और फिर 594 रुपये पर बाधा है। 

जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 12320 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 12175 और उसके बाद 12080 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 12455 रुपये पर और बाद में 12520 रुपये पर बाधा है। 

रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत बिना किसी हलचल के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3118 रुपये था। आज इसे 3094 और उसके बाद 3076 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3144 और 3164 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2014)