बिना किसी हलचल के बाद चना (Chana) में मजबूती : रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) में बिना किसी हलचल के बाद कमजोरी आ सकती है।

 सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3369 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3342 और 3320 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3396 और फिर 3436 पर बाधा है।

सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 3913 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3882 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3864 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3938 और 3980 रुपये पर बाधा है।

रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में बिना किसी हलचल के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 595 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 591.4 और फिर 588 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 599.4 रुपये और 606 रुपये पर बाधा है।

जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें बिना किसी हलचल के बाद मजबूती के संकेत हैं। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 12110 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 12015 और उसके बाद 11960 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 12220 रुपये पर और बाद में 12285 रुपये पर बाधा है। 

रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत बिना किसी हलचल के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3159 रुपये था। आज इसे 3134 और उसके बाद 3112 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3188 और 3212 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 25 नवंबर 2014)