मजबूती के बाद चना (Chana) में कमजोरी

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) में दिन भर मजबूती रह सकती है।

बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3357 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3328 और 3288 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3396 और फिर 3428 पर बाधा है।

सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें दिन भर मजबूती रह सकती है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 4257 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 4224 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 4194 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 4296 और 44316 रुपये पर बाधा है।

रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी मजबूती बनी रह सकती है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 610.9 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 607 और फिर 603 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 616.8 रुपये और 622 रुपये पर बाधा है।

जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें मजबूती के बाद कमजोरी आ सकती है। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 14535 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 14375 और उसके बाद 14240 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 14680 रुपये पर और बाद में 14920 रुपये पर बाधा है। 

रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3371 रुपये था। आज इसे 3342 और उसके बाद 3318 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3412 और 3444 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2014)