बिना किसी हलचल के बाद जीरा (Jeera) में मजबूती

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) में बिना किसी हलचल के बाद कमजोरी की संभावना है।

मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3512 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3474 और 3440 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3548 और फिर 3580 पर बाधा है।

सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें बिना किसी हलचल के बाद कमजोरी के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 3505 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3480 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3456 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3536 और 3572 रुपये पर बाधा है।

रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में मजबूती रहने की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 650 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 645.4और फिर 641.2 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 656 रुपये और 664 रुपये पर बाधा है।

जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें बिना किसी हलचल के बाद मजबूती की उम्मीद है। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 15355 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 15180 और उसके बाद 15040 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 15540 रुपये पर और बाद में 15680 रुपये पर बाधा है। 

रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत बिना किसी हलचल के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती की उम्मीद है। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3487 रुपये था। आज इसे 3456 और उसके बाद 3434 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3516 और 3536 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 07 जनवरी 2015)