जीरा कीमतों में बनी रहेगी तेजी : रेलिगेयर

जीरा पर रेलिगेयर सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल बुवाई क्षेत्र में 25 से 30% की गिरावट की वजह से आने वाले समय में कीमतों में बढ़त देखने को मिल सकती है।

हालाँकि रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से सप्लाई में बढ़ोतरी को देखते हुए कुछ वक्त तक कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है वहीं फसल वर्ष की पहली तिमाही में जीरा के निर्यात 40% की बढ़ोतरी देखी गयी है, और आने वाले समय में भी निर्यात में बढ़त देखने को मिल सकती है जिससे कीमतों में तेजी का संभावना बनी हुयी है।

रेलिगेयर के मुताबिक एनसीडीईएक्स पर जीरा के लिए मार्च कॉन्ट्रेक्ट का पहला समर्थन स्तर 14,360 और दूसरा समर्थन स्तर 14,240, वहीं पहला बाधा स्तर 14,720 और दूसरा बाधा स्तर 14,920 पर है। (शेयर मंथन 26 फरवरी 2015)