हल्दी में माँग बढ़ने से कीमतों पर पड़ेगा असर : रेलिगेयर

रेलिगेयर कमोडिटीज के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से जारी हल्दी की सप्लाई में आने वाले समय में गिरावट देखने को मिल सकती है।

वहीं दूसरी तरफ सीजन की माँग भी बढ़ने के संकेत मिले रहे हैं साथ ही निर्यात मांग में भी आने वाले समय में बढ़त देखने को मिलने के संकेत हैं जिससे हल्दी की कीमतों में तेजी का रुख देखने को मिलेगा। वहीं ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक इस साल कुल उत्पादन में कमी का भी अनुमान है।

रेलिगेयर कमोडिटीज की राय में एनसीडीईएक्स पर हल्दी के लिये पहला समर्थन स्तर 8,888 और दूसरा समर्थन स्तर 8,756 वहीं पहला बाधा स्तर 9,156 और दूसरा बाधा स्तर 9,240 है।(शेयर मंथन 26 फरवरी 2015)