चना (Chana) बाजार में गिरावट के संकेत

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है खरीफ सीजन की दलहनी फलसों की बुआई में बढ़ोतरी की रिपोर्टों के मद्देनजर अल्पावधि के दौरान कीमतों में मंदी का माहौल देखने को मिल सकता है।

एनसीडीईएक्स में जुलाई वायदा के लिए इसका बंद भाव 4214 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 4164 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 4108 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 4244 और 4268 रुपये पर बाधा है। (शेयर मंथन, 6 जुलाई 2015)