जीरा (Jeera) की कीमतों में तेजी के आसार

जीरा (Jeera) के लिए रेलिगेयर का अनुमान है कि मानसून में सुधार के चलते निचले भावों पर निर्यात मांग में सुधार की संभावना है। हाल ही में जीरा काफी टूट चुकी है, इसीलिए आने वाले दिनों में इसकी कीमतों में सुधार की संभावना है।

एनसीडीईएक्स में जुलाई के वायदा के लिए इसका बंद भाव 15830 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 15640 और फिर 15480 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 15980 रुपये और 16120 रुपये पर बाधा है। (शेयर मंथन, 6 जुलाई 2015)