जीरा (Jeera) की कीमतों में तेजी के आसार

जीरा (Jeera) के लिए रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि मानसून में सुधार के चलते निचले भावों पर निर्यात मांग में सुधार साथ ही जीरा के उत्पादन में कमी के चलते दीर्घावधि में इसकी कीमतों में तेजी बने रहने की संभावना है।

एनसीडीईएक्स में अगस्त के वायदा के लिए इसका बंद भाव 16215 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 16040 और फिर 15880 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 16365 रुपये और 16460 रुपये पर बाधा है। (शेयर मंथन, 8 जुलाई 2015)