चने को मिल सकता है इन भावों पर सहारा

मानसून की स्थिति में सुधार होने से दलहन की खरीफ फसल की बुआई संतोषजनक मानी जा रही है, लेकिन दालों के स्टॉक में कमी आने से कीमतों को समर्थन मिल सकता है। दालों के स्टॉक की कमी को देखते हुए सरकार ने 5000 टन उड़द आयात करने का प्रस्ताव पेश कर दिया है जबकि 5000 टन तूर के आयात के लिए टेंडर पहले ही जारी किया जा चुका है। रेलिगेयर कमोडिटीज का अनुमान है कि हाल के दिनों में चने की कीमत काफी टूट चुकी है, इसलिए माँग में सुधार होने पर इसकी कीमतों को थोड़ा समर्थन मिल सकता है।
एनसीडीईएक्स में अगस्त वायदा के लिए इसका कल का बंद भाव 4605 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 4560 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 4530 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 4650 और 4680 रुपये पर बाधा के स्तर हैं। (शेयर मंथन, 22 जुलाई 2015)