सरसों आवक घटने से तेजी का अनुमान

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) के मुताबिक इस वर्ष सरसों के उत्पादन में गिरावट की आशंका के साथ ही आवक घटने और साथ ही साथ माँग बढ़ने की उम्मीद के मद्देनजर निकट भविष्य से लेकर मध्यावधि में कीमतों में तेजी का अनुमान है। आम तौर पर रमजान के बाद खाद्य तेलों की माँग में बढ़ोतरी होती है, इससे अब माँग आने की उम्मीद है। लेकिन मानसून की स्थिति में सुधार आने पर तेजी पर ब्रेक लग सकती है।
एनसीडीईएक्स में अगस्त वायदा के लिए इसका बंद भाव 4198 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 4175 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 4140 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 4235 और 4265 रुपये पर बाधा है। (शेयर मंथन, 22 जुलाई 2015)