हल्दी की कीमतों को मिल सकता है थोड़ा समर्थन

हल्दी के बुआई रकबे में सुधार आने, मंडियों में घटिया क्वालिटी के स्टॉक में बढ़ोतरी होने और हल्दी की घरेलू मांग के घटने से फिलहाल हल्दी की कीमतों में कोई विशेष तेजी आने की उम्मीद नहीं है। हालाँकि व्यापारियों को इस तथ्य को भी ध्यान रखना चाहिए कि हल्दी हाल के दिनों में काफी टूट चुकी है। इसलिए भावों के और टूटने की भी उम्मीद नहीं है। हल्दी के लिए रेलिगेयर का अनुमान है कि अच्छी क्वालिटी की हल्दी की मांग निकलने से बाजार धारणा को थोड़ा समर्थन मिल सकता है। 
एनसीडीईएक्स में सितंबर वायदा के लिए इसका बंद भाव 7236 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 7140 और फिर 7050 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 7320 रुपये और 7410 रुपये पर बाधा है। (शेयर मंथन, 6 अगस्त 2015)