जीरे की बाजार धारणा को थोड़ा समर्थन मिलने की उम्मीद

जीरे के बुआई रकबे में गिरावट दर्ज की गयी है। पिछले 2 वर्षों के दौरान जीरे में मुनाफा कम मिलने के कारण किसानों ने जीरे की बजाय धनिया, सौंफ और मेथी की खेती को प्राथमिकता दी है। बाजार में जीरे की कीमतों में मई के मध्य से अब तक करीब 25% तक की गिरावट दर्ज हो चुकी  है। इसलिए आने वाले दिनों में कीमतों के अब और ज्यादा गिरने की उम्मीद कम है। इसलिए आने वाले समय बाजार धारणा को थोड़ा समर्थन मिलने की उम्मीद है।
एनसीडीईएक्स में सितंबर वायदा के लिए इसका बंद भाव 14840 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 14600 और फिर 14460 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 15000 रुपये और 15180 रुपये पर बाधा है। (शेयर मंथन, 6 अगस्त 2015)