जीरे की बाजार धारणा को मिल सकता है थोड़ा समर्थन

खराब मौसम की वजह से इस वर्ष जीरे के उत्पादन में भारी गिरावट आयी थी जिसके कारण जीरे के भाव करीब 20,000 रुपये क्विंटल के ऊँचे स्तर तक पहुँच गये थे। लेकिन उसके बाद से ही जीरे की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। मौजूदा निचले भावों पर माँग में सुधार के बीच जीरे के स्टॉक में आ रही गिरावट के वजह से मध्यम अवधि के दौरान बाजार धारणा को समर्थन मिलने का अनुमान है।
एनसीडीईएक्स में सितंबर वायदा के लिए इसका बंद भाव 14960 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 14800 और फिर 14680 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 15110 रुपये और 15260 रुपये पर बाधा है। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2015)