जीरे की कीमतों के और टूटने की उम्मीदे कम, मिल सकता है कीमतों को समर्थन

जीरे के कारोबार में तेजी देखने की मिल रही है। राजस्थान और गुजरात में वर्षा के बाद जीरे की कीमतों में गिरावट आयी है। जिसके कारण मंडी में जीरे की माँग में बढ़ोतरी हुई है। जीरे की कीमतों में आयी गिरावट के कारण जीरे के निर्यात में तेजी आने की उम्मीद की जा रही है। जीरे की लिए रेलिगेयर का अनुमान है कि जीरे की कीमतों में मई के मध्य से अब तक करीब करीब 25% तक की गिरावट दर्ज हो चुकी है। इसलिए आने वाले दिनों में कीमतों के अब और ज्यादा गिरने की उम्मीद कम है। इसलिए आने वाले समय बाजार धारणा को थोड़ समर्थन मिलने की उम्मीद है। 

एनसीडीईएक्स में सितंबर वायदा के लिए इसका बंद भाव 15015 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 14900 और फिर 14800 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 15170 रुपये और 15280 रुपये पर बाधा है। (शेयर मंथन, 11 अगस्त 2015)