हल्दी में तेजी की संभावना: एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज

एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज (SMC Global Securities) ने आज हल्दी वायदा सितंबर में तेजी का रुख रहने की संभावना जतायी है।

हल्दी वायदा सितंबर में आगे की लिए बड़ी बाधा 7635 रुपये रहने की संभावना है। मंडियों में अधिक आवक के कारण हल्दी हाल के दिनों में काफी टूट चुकी है। कारोबारी केवल अच्छी और मध्यम क्वालिटी की हल्दी की ही खरीददारी कर रहे हैं। फिंगर वेराइटी की हल्दी की कीमते 100 रुपये गिर कर 5298-7679 रुपये/क्विंटल हो गयी है। लेकिन रूट वेराइटी की हल्दी की कीमते 300 रुपये बढ़ कर 4999-7108 रुपये/क्विंटल हो गयी है। (शेयर मंथन 12 अगस्त 2015 )