इलायची की किमतों को मिल सकता है समर्थन: एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज

एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज (SMC Global Securities) ने आज इलायची वायदा सितंबर में तेजी का रुख रहने की संभावना जतायी है। इलायची वायदा सितंबर में आगे की लिए बड़ी बाधा 840 रुपये रहने की संभावना है। एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज की इलायची के लिए सलाह है कि इलायची की कीमते काफी टूट चुकी है जिस कारण इलायची के निर्यात में बढ़ोतरी होनें और खरीददारी बढ़ने से  आगे इलायची की कीमतों को समर्थन मिल सकता है। इलायची का बंद भाव 803 रुपये है। वंदनमेन्दू मंडी में इसकी हाजिर किमतें 814.50 है।