सोयाबीन की कीमतों में नरमी के आसार: एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज

सोयाबीन के निर्यात और पेराई में असमानता के कारण सोयाबीन की उत्पादन में गिरावट आयी है। भारतीय सोयाबीन का निर्यात मांग रिकार्ड निचले स्तर पर चल रहा है। सीबोट में अमेरिकी सोयाबीन वायदा (नवम्बर) की कीमतों में कल 6.3% की भारी गिरावट के बाद आज कीमतों में 0.4% की बढ़ोतरी हुई है। अमेरिकी कृर्षि विभाग के अनुसार सोयाबीन उत्पादन अनुमान में वृद्धि के कारण कीमते अभी दो महीनों के निचले स्तर पर है। सोयाबीन के लिए एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज की सलाह है कि सोयोबीन वायदा अक्टूबर की कीमते नरमी के रुख के साथ 3160 रुपये के नीचे ही कारोबार कर सकती है।  शेयर मंथन 13 अगस्त 2015)