अच्छी माँग से मिल सकता है चने को समर्थन: रेलिगेयर

खरीफ दलहनी फसलों की बुआई का सीजन समाप्ति की ओर जैसे जैसे बढ़ता जा रहा है।

वैसे वैसे चने की माँग में इजाफा देखने को मिल रहा है। लेकिन व्यापारियों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि बुआई रकबे में बढ़ोतरी की खबरों के बीच मंडियों में चने की आवक बढ़ जाने से चने की कीमतों में कोई विशेष तेजी देखने को नहीं मिल रही है। चने की लिए रेलिगेयर की सलाह है कि आगामी दिनों में चने की घरेलू त्यौहारी माँग में इजाफा होनें और खराब मानसून की आशंका की कारण आने वाले समय में चनें की कीमत को थोड़ा समर्थन मिल सकता है।

एनसीडीईएक्स में सितंबर वायदा के लिए इसका बंद भाव 4533 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 4510 और फिर 4480 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 4570 रुपये और 4600 रुपये पर बाधा है। 

(शेयर मंथन)