ग्वार की कीमतों और गिरने की उम्मीदे कम : रेलिगेयर

घरेलू स्तर पर ग्वार के बुआई रकबे में बढ़ोतरी होनें, कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट आने, चीन और यूरोपीय देशों से आयत माँग घटने की खबरों के मद्देनजर ग्वार की कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिल चुकी है।

लोकिन रेलिगेयर का ग्वार के लिए सलाह है कि आने वाले समय में ग्वार की कीमतों के और टूटने की उम्मीद कम ही है। ग्वार की कीमतों में सकारात्मक रुझान देखने को मिल सकता है।
एनसीडीईएक्स में सितंबर वायदा के लिए इसका बंद भाव 7880 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 7750 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 7650 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 8000 और 8120 रुपये पर बाधा है। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2015)