सोयाबीन के निर्यात में तेजी के संकेत: एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज

रुपये के कमजोर होने से सोयाबीन के निर्यात में बढ़ोतरी की संभावना देखी जा रही है।

क्योकि रुपये के कमजोर होनें से विश्व बाजार में भारतीय उत्पाद थोड़ा सस्ता हो जायेगा और जिस कारण सोयाबीन के निर्यात में इजाफा हो सकता है। जिससे सोयाबीन के संकटग्रस्त निर्यातकों की स्थिति बेहतर हो सकती है। सीबोट में अमेरिकी सोयाबीन वायदा (नवम्बर) की कीमतों में कल 0.6% की गिरावट दर्ज हुई है। अमेरिकी कृर्षि विभाग के अनुसार सोयाबीन उत्पादन अनुमान में वृद्धि और चीन की माँग कमजोर होनें की आशंका के कारण भी सोयाबीन की कीमतों पर दवाब पड़ रहा है। सोयाबीन के लिए एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज की सलाह है कि सोयोबीन वायदा अक्टूबर की कीमतें 3080 रुपये के ऊपर ही कारोबार कर सकती है। इदौर में सोयाबीन की हाजिर कीमतें 3,335 रुपये है। और सोयाबीन का पिछला बंद भाव 3316 रुपये है। शेयर मंथन (17 अगस्त 2015)