चने की कीमतों में रहेगी सीमित तेजी : रेलिगेयर

त्यौहारी सीजन में चने की माँग में बढ़ोतरी होनें के साथ ही, खराब मानसून की खबरों से चने की कीमतों को समर्थन मिलता दिख रहा है।

साथ ही सरकार द्वारा दालों की कीमतों को ज्यादा बढ़ने से रोकने के लिए अभी तक तो चने की कीमतों में सीमित तेजी बनी हुई है। चने के लिए रेलिगेयर का अनुमान है कि मध्यम अवधि में उत्पादन में कमी, स्टॉक की मात्रा सीमित रहने और माँग में बढ़ोतरी होने के चलते कीमतों को समर्थन मिल सकता है।
एनसीडीईएक्स में सितंबर वायदा के लिए इसका कल का बंद भाव 4605 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 4575 और फिर 4550 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 4630 रुपये और 4650 रुपये पर बाधा है। (शेयर मंथन, 18 अगस्त 2015)