चने की कीमतों में तेजी का अनुमान

माँग में सुधार के चलते मंगलवार को चने की कीमतों में तेजी का रुख देखा गया।

राजस्थान, मध्य प्रदेश, और महाराष्ट्र के अलावा जलगाँव, गुलबर्गा और अकोला मंडियों में भी अब चने के स्टॉक में कमी देखी जा रही है। चने के लिए रेलिगेयर की सलाह है कि चने के घटते स्टॉक और नयी फसल की आवक में अभी लंबे समय को देखते हुए चने की कीमतों में तेजी का अनुमान है।
एनसीडीईएक्स में सितंबर वायदा के लिए इसका कल का बंद भाव 4727 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 4700 और फिर 4680 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 4762 रुपये और 4790 रुपये पर बाधा है। (शेयर मंथन, 19 अगस्त 2015)