माँग बढ़ने से मिल सकता है मैंथा तेल की कीमतों को समर्थन: रेलिगेयर

व्यापारी मैंथा की तुड़ाई के समाप्त हो जाने की प्रतिक्षा कर रहे हैं ताकि उत्पादन और माँग का सही सही अंदाजा लगाया जा सके, चूँकि बाजार को मौजूदा नीचले भावों पर अच्छा समर्थन मिल रहा है इसलिए अब और कीमतों के और टूटने की उम्मीद कम है। मैंथा तेल के लिए रेलिगेयर की सलाह है कि मैंथा तेल की घरेलू के साथ साथ निर्यात माँग बढ़ने से कीमतों को समर्थन मिलने की उम्मीद है।
एनसीडीईएक्स में सितंबर वायदा के लिए इसका कल का बंद भाव 935.6 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 946 और फिर 938 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 960 रुपये और 970 रुपये पर बाधा है। (शेयर मंथन, 19 अगस्त 2015)