जीरे की कीमतों में तेजी के संकेत : रेलिगेयर

जीरे की बढ़ती माँग और मंडियों में घटते स्टॉक के कारण मंगलवार को जीरे की कीमतों में अच्छी खासी तेजी देखी गयी। रुपये की तुलना में डॉलर का मूल्य बढ़ने से भी निर्यातकों को अतिरिक्त समर्थन मिल रहा है। जीरे के लिए रेलिगेयर की सलाह है कि जीरे की कीमतो में तेजी का रुख बरकरार रह सकता है। निर्यात बढ़ने से जीरे की कीमतों को तेजी देखने को मिल सकती है।
एनसीडीईएक्स में सितंबर वायदा के लिए इसका कल का बंद भाव 16230 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 16100 और फिर 16000 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 16350 रुपये और 16500 रुपये पर बाधा है। (शेयर मंथन, 19 अगस्त 2015)