ग्वार गम में रह सकती है सीमित तेजी : रेलिगेयर

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और चीन द्वारा अपनी मुद्रा घटाये जाने का नकरात्मक प्रभाव गम के निर्यात पर पड़ सकता है।

क्योंकि अमेरिका और यूरोप में पहले से ही माँग कमजोर बनी हुई है। ग्वार गम के लिए रेलिगेयर की सलाह है कि रुपये की तुलना में डॉलर का मूल्य बढ़ने से बाजार धारणा को कुछ समर्थन मिल सकता है लेकिन जब तक ऐसा नहीं होता तब तक कीमतों में सीमित तेजी बने रहने का अनुमान है।
एनसीडीईएक्स में सितंबर वायदा के लिए इसका बंद भाव 8050 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 7880 और फिर 7740 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 8150 रुपये और 8220 रुपये पर बाधा है। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2015)